देवरिया, मार्च 8 -- रामपुर कारखाना (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में 26 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मन मोह लिया। शुक्रवार को रामपुर कारखाना के कोटवा मोड़ स्थित एक मैरेज हॉल में बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्तर के अध्यापकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की क्षमता संवर्धन उन्मुखीकरण हेतु "हमारा आंगन हमारे बच्चे" ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने दीप प्रज्जवलन से किया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति योजना परीक्षा व इन्स्पायर अवार्ड में चयनित हुए दो दर्जन बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्...