लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- पलियाकलां, संवाददाता। हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के तहत ब्लाक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरकारी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों के बारे में जानकारियां दीं गईं। साथ ही उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं के बावत भी विस्तार से बताया गया। ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी रमन सिंह ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों के लिए खासा महत्वपूर्ण है और आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को निपुण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पूर्व प्राथमिक शिक्षा व मूलभूत साक्षरता के आधार पर चिहित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों के लिए कार्यक्रम भी चल रहा है। 2025...