बुलंदशहर, जनवरी 22 -- नरसेना। ऊंचागांव ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुधवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल त्यागी और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने 35 निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया। ब्लॉक क्षेत्र के अलग-अलग गांव से 5 से 8 आयु वर्ग के निपुण बच्चों को पुरस्कृत तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री ईसीसी एजुकेटर और मॉडल शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पूरी लगन और निष्ठा से अपना कार्य करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी मसरूर अहमद ने शिक्षा के क्षेत्र में उचित अनुभवों का जिक्र करते हुए शिक्षित समाज की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का...