मुजफ्फर नगर, फरवरी 15 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र पुरकाजी के प्रांगण में शिक्षा निदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन मेंराज खालिद रिजवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र और परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ब्लॉक पुरकाजी के परिषदीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के 5 से 8 साल के बच्चों को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर बोलते हुए पूनम सिंह सी डी पी ओ ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र परिषदीय विद्यालय के साथ संबंध बनाकर कार्य करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राकेश गौड ने कहा कि सभी अध्यापक और आंगनवाड़ी कार्यकत्री म...