जौनपुर, फरवरी 16 -- रामनगर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के रामनगर विकास खंड सभागार में शनिवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि विधायक मड़ियाहूं आरके पटेल ने बच्चों को सम्मानित किया। उन्होने कुल 60 बच्चों को मेडल और निपुण प्रमाणपत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षकों की है। उतनी ही नामांकन और नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के तहत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह और एआरपी रामनगर विनोद सिंह ने किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रेनू चौधरी, अरुण कु...