नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि शीर्ष क्रम का नाटकीय पतन और पिच का गलत आकलन टीम को भारी पड़ा। बुधवार को हैदराबाद में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। विटोरी ने मैच के बाद कहा कि शीर्ष क्रम के ध्वस्त होने और पिच के गलत आकलन ने इस करारी हार में निर्णायक भूमिका निभाई। सनराइजर्स के बिग हिटर इस मैच में भी नहीं चल पाए और उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया। हेनरिक क्लासेन (71) और अभिनव मनोहर (43) के बीच 99 रन की साझेदारी के बावजूद उसकी टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। विटोरी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, 'टॉस महत्वपूर्ण था। हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। विकेट उससे अलग था जो हमने पहले देखा था,...