नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील और टैरिफ घटना के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने कहा, फिलहाल वे हमसे प्यार नहीं करते लेकिन फिर से वे हमें प्रेम करेंगे। हम एक अच्छी डील के करीब हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका भारत के सामान पर लगने वाले टैरिफ को घटाएगा। ओवल ऑफिस में सर्जियो गोर के भारत के राजदूत के रूप में शपथ ग्रहण के दौरान ट्रंप ने ये बातें कहीं। बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच आर्थिक मामलों को लेकर तनाव बना हुआ है।अमेरि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच वार्ता सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है और जल्द ही एक संतुलित समझौता होगा। उन्होंने कहा, हम भारत के साथ डील करने वाले हैं। वे भले ही हमें प्यार ना करते हों लेकिन डील के बा...