भागलपुर, अक्टूबर 19 -- नवगछिया, निज संवाददाता। हमसे गलती हुई तो माफ करे ं, नीतीश कुमार अब भी हमारे नेता। इसके बाद तेतरी दुर्गा मंदिर गोपाल मंडल के जयकारे से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने नीतीश कुमार को बरगलाकर मेरा टिकट कटवा दिया है। अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मैंने आज तक कोई गलती नहीं की है और आगे भी नहीं करूंगा। इतना कहते ही भावुक होकर रोने लगे गोपाल मंडल। उन्होंने कहा कि अब बिगुल बज चुका है और जनता को मैदान में उतारने का समय आ गया है। लोगों से लगवाया नारा, नीतीश कुमार की जय गोपाल मंडल ने मौजूद लोगों से कहा, प्रेम से बोलिए नीतीश कुमार की जय। इसके बाद लोगों ने भी जोरदार नारे लगाए, नहीं चाहिए बाहरी मंडल हमें चाहिए गोपाल मंडल। गोपाल मंडल ने कहा कि हम जीतकर फिर यह सीट नीतीश कुमार की झोली में डाल दे...