भागलपुर, मई 1 -- भागलपुर होकर चलने वाली 12349/50 गोड्डा-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस में तीन स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। 22 कोच वाली इस ट्रेन से तीन एसी कोच को हटाया जाएगा। अब इस ट्रेन में 19 की जगह 16 एसी कोच हो जाएंगे। 14 जुलाई से इस ट्रेन के तीन स्लीपर कोच जोड़कर चलाई जाएगी। इसी ट्रेन का रैक 13423/24 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस में जोड़ी जाती है। इसलिए इस ट्रेन में भी तीन एसी की जगह स्लीपर कोच जोड़कर चलाई जाएगी। पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ आपरेशन मैनेजर के राजकुमार के अनुसार अजमेर एक्सप्रेस में 10 जुलाई से तीन स्लीपर कोच जोड़कर चलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...