मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मेरी बेटी छठी कक्षा में पढ़ती है सर। वैसे तो घर पर बढ़िया से गृह कार्य करती है, मगर अंग्रेजी नहीं बोलती। इसे अंग्रेजी भी पढ़ाया कीजिए। हम भले ही अनपढ़ हैं, मगर हमारी चाहत है कि हमारे बच्चे भी सबकी तरह खूब अंग्रेजी में बात करें। शनिवार को शहरी क्षेत्र का आदर्श म.वि.सरैयागंज हो या कांटी का आदर्श कस्बा म.वि.। इन सभी में माताएं अपने बच्चों को लेकर कुछ इसी तरह का इजहार करती दिखीं। सरकारी स्कूलों में समारोह जैसा माहौल था। सुबह सात बजे ही माताएं बच्चों के स्कूल पहुंच चुकी थीं। इन सभी को स्कूल की तरफ से आने का आमंत्रण मिला था। अवसर था अभिभावक-शिक्षक बैठक का। सरकारी स्कूलों में आयोजित यह बैठक कई मायनों में अलग थी। इसमें बच्चों का रिजल्ट कार्ड अभिभावकों के हाथ में तो नहीं था मगर अपने बच्चों के संपू...