पटना, नवम्बर 2 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य के बच्चे-बच्चियों और युवाओं को अच्छी शिक्षा देने के लिए हमलोगों ने जो काम किए हैं, उसे आपलोग याद रखिएगा। आगे भी हमलोग ही काम करेंगे। हमलोग जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर रविवार को पोस्ट कर जनता के समक्ष अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में शिक्षा का हाल बहुत बुरा था। छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जा पाते थे। सरकारी स्कूलों के भवन जर्जर हो चुके थे। राज्य में प्राथमिक विद्यालयों की संख्या बहुत कम थी। शिक्षा के लिए बुनियादी ढांचे का घोर अभाव था। वर्ष 1990 से 2005 के बीच राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति नाम मात्र की हुई थी। उस समय राज्य में 65 बच्चों पर मात्र एक शिक्षक होते थे। 24 नवंबर 2005 को राज्य में नयी सरकार के गठन के बाद...