नई दिल्ली, जून 14 -- अमेरिका और ईरान के बीच रविवार को मस्कट में होने वाली परमाणु वार्ता रद्द कर दी गई है। ओमान के विदेश मंत्री बद्र अल्बुसैदी ने शनिवार को एक्स पर यह जानकारी दी।। मालूम हो कि ओमान इस बातचीत में मध्यस्थता कर रहा था। परमाणु वार्ता रद्द होने के संकेत आज सुबह से ही मिलने लगे थे। कुछ घंटों पहले, ईरान के सीनियर मंत्री ने कहा कि देश पर इजरायली हमलों के बाद अमेरिका के साथ आगामी परमाणु वार्ता निरर्थक है। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची की यह टिप्पणी यूरोपीय संघ की शीर्ष राजनयिक काजा कालास के साथ फोन पर बातचीत के बाद आई। उन्होंने कहा, 'इजरायली हवाई हमले वाशिंगटन के प्रत्यक्ष समर्थन का परिणाम थे।' हालांकि अमेरिका ने कहा है कि वह इस हमले में शामिल नहीं है। यह भी पढ़ें- इजरायल और ईरान के बीच 'शांतिदूत' बना भारत, SCO के बयान से भी बनाई...