नई दिल्ली, मई 18 -- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा प्रतिवाद किया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया था कि भारत सरकार ने "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू करने से पहले पाकिस्तान को इसकी जानकारी दी थी, जो कि देशद्रोह जैसा कृत्य है। इस पर सरकार ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान को पहले नहीं, बल्कि ऑपरेशन की शुरुआत के बाद चेताया गया था। आपको बता दें कि 11 मई को मीडिया को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के महानिदेशक सैन्य संचालन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के आरंभिक चरण में पाकिस्तान को अपने इरादे से अवगत कराने की कोशिश की थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसे कठोरता से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा था, "ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत...