प्रयागराज, मई 10 -- गंगा गुरुकुलम विद्यालय फाफामऊ में शनिवार को नागरिक सुरक्षा और अग्निशमन विभाग की ओर से मॉक ड्रिल कराई गई। इस दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि वर्तमान में भारत-पाक सीमा पर उत्पन्न संवेदनशील स्थिति के दृष्टिगत मिसाइल हमलों, बम धमाकों अथवा अन्य आपदा की स्थिति में किस प्रकार की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया आवश्यक होती है। बच्चों को सुरक्षित स्थानों की पहचान, आपातकालीन निकासी, प्राथमिक उपचार तथा अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। मॉक ड्रिल में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी, डिप्टी डिविजनल वार्डेन एलके अहेरवार, तथा स्वयंसेवक रविशंकर द्विवेदी, भरत पाल, कुलदीप जायसवाल एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या माध...