मथुरा, जुलाई 11 -- थाना अंतर्गत मां-बेटे पर किये गये जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की बुधवार शाम आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गयी। परिजनों ने शव घर रख कर आक्रोश जताते हुए इलाका पुलिस पर आरोपियों से मिली भगत के आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों की कार थाने से क्यों छोड़ दी। विरोध की सूचना पर पहुंची सीओ रिफाइनरी ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करते हुए आश्वस्त किया कि आरोपों की जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताते चलें कि मंगलवार शाम कोयला अलीपुर से कदम विहार कालोनी स्थित अपने घर आ रहे हरीश व उनकी मां पर रास्ते में नामजदों ने पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसके चलते दोनों लहुलुहान होकर गिर गये। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुल...