नई दिल्ली, मई 6 -- भारत-पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच UNSC यानी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बंद कमरे में बैठक की थी। खबर है कि इस दौरान यूएन की तरफ से पाकिस्तान से कई कड़े सवाल पूछे गए हैं। बैठक में 10 अस्थायी और 5 स्थायी सदस्यों समेत सभी 15 UNSC सदस्य मौजूद थे। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया था। द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, UNSC ने पाकिस्तान से सवाल किया था कि क्या इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा भी शामिल था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिषद के सभी सदस्यों ने अनौपचारिक बैठक के दौरान पाकिस्तान से कई सवाल किए। सदस्यों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी मुद्दों को द्विपक्षीय स्तर पर सुलझाना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, UNSC सदस्यों ने पाकिस्तान की इस बात को भी खारिज कर दिया कि आ...