पौड़ी, मई 2 -- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के पदाधिकारियों ने आतंकी हमले के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग उठाई। श्रद्धांजलि देते हुए पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिलाध्यक्ष अनूप जदली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बिष्ट ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन हमेशा देश के साथ खड़ा है। कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरता का परिचय है। इस दौरान सभी ने घटना की निंदा की। इस मौके पर महामंत्री अरविंद निराला, सरिता राणा, विनोद बिष्ट, बृजमोहन, अनूप गैरोला, शैलेंद्र बड़थ्वाल, जितेंद्र राणा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...