देहरादून, जून 17 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से मंगलवार को गांधी पार्क में फिलिस्तीन के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें कार्यकर्ताओं और लोगों ने मोमबत्ती जलाकर फिलिस्तीनी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आम सभा के माध्यम से इजराइल की साम्राज्यवादी नस्लभेदी व मानवता विरोधी नीतियों की कड़ी निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि इजराइल द्वारा फिलिस्तीनी नागरिकों को दीवारों के पीछे कैद कर बर्बर बमबारी की जा रही है, जिससे अब तक हजारों निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने अमेरिका की सैन्य व राजनीतिक भूमिका को नरसंहार का सहयोगी बताया और भारत सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। इस दौरान केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजेन्द्र सिंह नेगी, राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित, जिला सचिव द...