लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए वूमेन्स सोसायटी ऑफ गोला द्वारा श्रद्धांजलि सभा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और आतंकवाद की कड़ी शब्दों में निंदा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमिला गुप्ता ने की। शहर के मां मंगला देवी मंदिर परिसर में वेमेंस सोसाइटी ऑफ़ गोला के पदाधिकारियों एक सभा कर शहीद हुए पर्यटकों को नमन किया। आतंकवादियों की इस घिनौनी हरकत की कड़ी निंदा करते हुए महिलाओं ने पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में आदर्श शुक्ला,प्रमिला गुप्ता अंशू आनंद, रश्मि, रिचा केडिया, आराधना शुक्ला, नीतू राठी, मीना भसीन, रोली मिश्र समेत 35 महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शहीदों को नमन किया।

हिं...