जौनपुर, दिसम्बर 6 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नौली गांव स्थित तिराहे के पास शुक्रवार की रात टाइल्स व्यवसायी शिवम चौरसिया पर अराजक तत्वों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हाकी और डंडों से की गई पिटाई में घायल हुए शिवम को तत्काल पीएचसी सोंधी ले जाया गया। खुटहन थाना क्षेत्र के शेखपुर अशरफपुर निवासी 27 वर्षीय शिवम की नगर के थाना गेट पर चौरसिया टाइल्स की दुकान है। रात करीब साढ़े नौ बजे पिता के साथ दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान नौली तिराहा से कलापुर रोड पर पीछे से आए तीन बाइक सवार हमलावरों ने उनकी बाइक रोककर मारपीट शुरू कर दी। पिता के हाथ जोड़कर विनती करने के बाद भी हमलावर नहीं माने और शिवम को अधमरा कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और हमलावरों की तलाश शुरू की। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ...