बांदा, अगस्त 8 -- बांदा। संवाददाता लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमलाकर युवक को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में नामजद महिला, उसके पति और देवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तिन्दवारी थानाक्षेत्र के ग्राम मुहुई के रहनेवाले रामविशाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके चाचा मुन्ना सिंह को लाठी-डंडों एवं कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव निवासी आरोपित रमजानी पुत्र रहीम बक्स और उसके सगे भाई नन्हे उर्फ शफीक अहमद, पत्नी अनीशा पत्नी रमजानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...