उरई, जनवरी 23 -- उरई। थाना आटा क्षेत्र के ग्राम बारा इमिलिया बुजुर्ग में हुए एक गंभीर हमले के मामले में पुलिस पर प्रभाव में आकर कमजोर धाराएं लगाने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता का कहना है कि 4 नवंबर 2025 को गांव के कुछ लोगों ने उसके पति पर प्राणघातक हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां वह चलने-फिरने में भी असमर्थ हैं। आरोप है कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करते समय गंभीर अपराध की धाराएं न लगाकर साधारण धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया और जल्दबाजी में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया गया। पीड़िता ने बताया, हमलावरों का कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए धाराओं में बढ़ोतरी कर कड़ी कार्रवाई आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...