सासाराम, फरवरी 18 -- सासाराम, निज संवाददाता। जानलेवा हमले के करीब 15 साल पुराने मामले में जिला जज 12 मुकेश कुमार मिश्र की अदालत ने 11 अभियुक्तों को दोषसिद्ध अभियुक्तों के सजा के विन्दु पर मंगलवार को सुनवाई की। मामले में अदालत ने दोषसिद्ध अभियुक्तों दिनारा थाना क्षेत्र के रेंही निवासी सुभाष साह, रमेश साह, अच्छेलाल साह, हरिहर साह, ददन साह, गुप्तेश्वर साह, घुरखेली साह, पप्पु कुमार साह, ओमप्रकाश साह, मनजय लाल साह व सुरेश साह को तीन-तीन साल के कारावास की सजा सुनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...