बहराइच, अक्टूबर 5 -- फखरपुर, संवाददाता। भेड़िया प्रभावित कैसरगंज तहसील के फखरपुर ब्लाक में भेड़िए के साथ सियार ने भी बेचैन कर दिया है। दो गांवों में सियार ने हमला करके दो महिलाओं समेत तीन को घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घेरकर सियार को मार डाला। शरद पारा ग्राम प्रधान ओम प्रकाश ने बताया कि शनिवार रात में कोठार माजरा के शांति देवी व गडेरियन पुरवा के शिवरानी पर हमला कर घायल कर दिया। रविवार सुबह भिलोरा काजी के ननकू पुत्र झल्लर पर सियार ने हमला कर दिया आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और घेर कर सियार को मार दिया। भिलोरा काजी ग्राम प्रधान रितेश ने बताया की शाम को दो लोंगो पर हमले से मंझारा तौकली गांव मे हो रहे भेड़िए के हमले का डर फैल गया था लेकिन ग्रामीणों ने सियार को मार दिया । रामगांव में भेड़िया नहीं सियार ने किया था हमला बहराइच। थाना...