मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- बंजरिया,एसं.। थाना के पचरुखा पश्चिमी पंचायत के घायल उपमुखिया घनश्याम सिंह उर्फ विक्की सिंह की एफआईआर चार दिन बाद मंगलवार को बंजरिया थाना में दर्ज हुई। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गयी। घायल उपमुखिया ने बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर तीन अक्टूबर को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। जिसके बाद उसे स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया था। उपमुखिया घायल अवस्था में ही बंजरिया थाना पर जाकर आरोपियों के विरुद्ध तीन अक्टूबर को आवेदन दिया था । एफआईआर दर्ज नहीं होने के बाद घायल रोजाना अपने परिजन को एफआईआर दर्ज कराने को लेकर थाने पर भेजता था। मगर परिजनों से आनाकानी कर थाने से लौटा दिया जाता था । घायल ने तंग आकर एसपी के वॉट्स अप नंबर पर मंगलवार को अपनी घटना की सारी जानका...