बिजनौर, अप्रैल 30 -- थाना क्षेत्र के गांव सुमालखेड़ी में एक ही परिवार के तीन लोगों द्वारा खेत पर खड़ी फसल की सिंचाई कर रहे एक व्यक्ति को पानी देने के मामले में लाठी से सिर में चोट के लग गई। जिससे इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत पर हों गई।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव निवासी अंजू पत्नी सेवानिवृत्ति फौजी यशपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसके पिता यशपाल (52 वर्ष) पुत्र होरी सिंह रविवार की शाम अपने गांव स्थित खेती की जमीन में खड़ी फसल की सिंचाई करने के लिए गए। आरोप है कि इसी दौरान परिवार का ही भतीजा हरदीप और राहुल पुत्रगण आनंदपाल व दिव्यांशू पुत्र हरदीप भी खेत पर पहुंचे। इन्होंने गाली गलौच की। विरोध करने पर तीनों आरोपियों ने डंडों से यशपाल पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों की...