बहराइच, अगस्त 20 -- चाकू दिखा धमकाने, तमंचे की बट से हमला कर नगदी छिनैती का आरोप गौश्रालय के चारे के भुगतान को रखे थे नगदी बहराइच, संवाददाता। रत्तापुर के प्रधान प्रतिनिधि पर रविवार को गौश्रालय पर हमले व धन छिनैती की वारदात हुई थी। घायल को बुधवार दोपहर में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। घायल के परिजनों का आरोप है कि थाने में दी गई तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया है। प्रधान प्रतिनिधि के परिजनों ने उन पर हमला कर 98 हजार नगदी छीन हमलावरों फरार होने का आरोप है। हुजूरपुर ब्लाक के रत्तापुर के ग्राम प्रधान मैलू के प्रतिनिधि राम मूरत सिंह 17 अगस्त की रात चारा खरीदारी को गौश्रालय पर गए हुए थे। इसी दौरान इसी गांव के ही पांच लोगों की ओर से मला कर मारपीट, चाकू दिखा मारने की धमकी देने, तमंचे की बट से चेहरे पर आंख के नीचे वार क...