शामली, जनवरी 29 -- खनन प्वाइंट पर गाड़ी में भरे रेत को समतल करने के अधिक रुपये मांगने की कहासुनी पर हमला करने के मामले में ग्राम प्रधान के पुत्र समेत पांच आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। गांव इस्सापुर खुरगान निवासी साजिद ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी गाड़ी में रेत भरने के लिए यमुना नदी पर पहुंचा था। वहां गाड़ी में भरे रेत को समतल करने के अधिक रुपये की मांग को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि गांव नंगलाराई निवासी जुनैद, हारून, नदीम, नकीम व नईम ने अभद्रता करते हुए फावड़े तथा लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। जुनैद ने फावड़े से सिर पर वार किया, जिसमें वह लहूलुहान हो गया। तभी बचाव को आए अकरम व मुबीन पर नईम ने फावड़े से हमला करते हुए उन्हें भी घायल कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी...