रामपुर, मई 1 -- थाना सैफनी क्षेत्र के ग्राम ललवारा में पंचायत भवन में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव में चल रहे विकास कार्यों की जांच करने आई टीम के सामने ही प्रधान पक्ष के लोगों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अनादिल पाशा और उसके भाई मोहम्मद अजहर पर हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें शाहबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। पीड़ितों के बड़े भाई सद्दाम पुत्र शफी अहमद ने थाना सैफनी में दी गई तहरीर में बताया कि करीब दो महीने पहले उनके छोटे भाई अनादिल पाशा द्वारा ग्राम प्रधान हाजी अकील के खिलाफ गांव में सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर शिकायत की गई थी। इस शिकायत पर उच्च अधिकारियों द्वारा गठित जांच टीम बुधवार दोपहर गांव में पंचायत भवन पहुंची थी, जहां प्रधान द्वारा कराए ...