सिद्धार्थ, अप्रैल 24 -- इटवा। इटवा के करहिया चौराहे पर बुधवार शाम में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हियुवा के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद का पुतला जलाया और सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला महामंत्री संजय मिश्र ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि केवल निंदा और शोक संवेदनाएं पर्याप्त नहीं हैं। आतंकियों और उनके समर्थकों को कड़ा जवाब देना होगा। निर्दोष पर्यटकों पर हमला राष्ट्रीय सम्मान पर चोट है। इसका जवाब जल्द और निर्णायक होना चाहिए। देश की सरकार को चाहिए कि वह आतंकियों और उनके सरपरस्तों को करारा जवाब दे। विवेक श्रीवास्तव ने कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर चिंता जताई। प्रदर्शन के दौरान विंदराज गिरि, विनोद सोनी, मायाराम भारती आदि मौजूद रहे।

हिंदी ह...