बिजनौर, सितम्बर 11 -- बिजनौर। चार दिन पूर्व अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले के मामले मंे शहर कोतवाली पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई न करने से नाराज अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर कोर्ट परिसर में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर कोतवाली के मोहल्ला चाहशीरी निवासी अधिवक्ता सलीम सुल्तान पर अज्ञात स्कूटी सवारों ने 7 सितंबर की रात को रेलवे स्टेशन के पास जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। जिसके विरोध में गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी अदालतों में जाकर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह एड. की अध्यक्षता एवं महासचिव विशाल अग्रवाल के संचालन में आयोजित बैठक में अधिवक्ताओं पर हो रहे हमलों की घोर निंदा और भर्त्सना की गई। पुलिस प...