गिरडीह, अप्रैल 26 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड नवयुवक कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार शाम में प्रतिशोध मार्च निकालकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घटना को अंजाम देनेवाले गद्दारों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी। मौके पर चंदन वर्णवाल, बनारस प्रसाद सिंह, पंकज राम, विकास कुमार, समाजसेवी अहमद अंसारी, उमेश राय, सत्यनारायण चौधरी, सिकेंद्र साव, शिबू यादव, रोहित वर्णवाल, विकास यादव, अंग्रेज राम, परमेश्वर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...