बुलंदशहर, अगस्त 26 -- उद्योग व्यापार मंडल द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया गया। जिसमें अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल पर हमले को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हमले के विरोध में उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर एवं हाथों में तख्ती लेकर विरोध जताया। नगर अध्यक्ष डॉ. नवीन राजपूत ने कहा कि अगर पुलिस और प्रशासन के द्वारा हमले के आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है तो व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन करेगा। नितिन जैन, दीपक भाटी, अमित सिंघल,अजय सिंघल, कमल कुमार जैन, विनय सैनी, उपाध्यक्ष रजनीश गर्ग, जितेंद्र भाटी, अंकित गोयल, निशांत गर्ग, सचिन सैनी, रजत सिंघल, प्रवीन सिंघल, पवन जैन, वैभव गर्ग, रॉकी, ऋषभ जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...