नोएडा, जुलाई 22 -- रबूपुरा, संवाददाता। क्षेत्र के कानपुर गांव में जमीन के टुकड़े को लेकर चले आ रहे विवाद में दबंगों ने दलित समाज के लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। दूसरे पक्ष ने भी पुलिस से मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत की है। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के दस नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक कानपुर गांव निवासी दलित सुंदर अपनी जमीन पर मकान का निर्माण करा रहा था। आरोप है कि अनिल, मनोज, गुड्डी, कमलेश समेत कुल सात लोगों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर बदसलूकी की। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। हमले में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने सुरक्षा की मांग की है। दूसरे पक्ष के ...