रामपुर, अप्रैल 27 -- सिविल लाइंस क्षेत्र में शनिवार को मुस्लिम महिला सम्मेलन एवं व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले के जुल्म के जिम्मेदारों को जमींदोज करने का वक्त आ गया है। शनिवार को गुलशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन एवं सिविल लाइंस में आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस्लाम को सुरक्षाकवच बनाकर इन्सानियत को लहूलुहान करने वाले इन्सानियत और इस्लाम दोनों के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि मुल्क के दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए देश के सौहार्द, एकता को मजबूत और महफूज रखना होगा। दहशतगर्द दरिंदों को दंड हर हिंदुस्तानी का मकसद होना चाहिए। कहा कि मुल्क की सुरक्षा हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य और धर्म है, मुल्क से बड़ा कोई मजह...