धनबाद, अप्रैल 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से ठीक एक घंटा पहले धनबाद के खाद्यान्न व्यवसायी सज्जन गोयल अपने साथियों के साथ वहां से निकले थे। सज्जन गोयल अपने तीन दोस्तों अजय चौधरी, दीपक भुवानिया और दीपक अग्रवाल समेत नौ लोगों के साथ पहलगाम घूमने गए थे। इसमें उनकी पत्नी गोमती देवी, दीपक भुवानिया की पत्नी उमा भुवानिया और प्रदीप अग्रवाल की पत्नी संतोष अग्रवाल समेत एक बच्ची भी थी। सज्जन गोयल बताते हैं कि अपने साथियों के साथ वे 18 अप्रैल की रात श्रीनगर पहुंचे थे। वहां 19 को घुमे और उसी दिन सोनमर्ग चले गए। अगले दिन 20 अप्रैल को गुलमर्ग और 21 को पहलगाम पहुंचे। उन्होंने बताया कि हमले से पहले तक पहलगाम में माहौल बेहद खुशनुमा था। पर्यटक हंसी-मजाक कर रहे थे और सब ओर आनंद का माहौल था। वे सभी घटनास्थल बैसरन घाटी...