मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- नई मंडी क्षेत्र के ग्राम कूकड़ा निवासी अमरीश पुत्र निरंजन ने पूर्व विधायक विक्रम सैनी के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर नामजद मुल्जिमान को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं एफआईआर में अन्य आरोपी के नाम शामिल करने हेतु सीओ नई मंडी को आदेशित करने की मांग की है। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे कूकड़ा के अमरीश पुत्र निरंजन ने बताया कि गत रात्रि आठ बजे अपने घर पर परिवार के साथ पूजा कर रहा था, उसके घर के सामने भैय्या जी, चांद, पोला पुत्रगण अबरार व बबलू पुत्र रज्जाक, राजा पुत्र मोल्ली, मीट शराब सेवन कर जोर-जोर से गाली गलौज करते हुए चिल्ला रहे थे। पीड़ित पति-पत्नी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो इन सभी अपशब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इतना ही नहीं कुछ देर बाद आरोपियों व 7-8 अज्ञात व्यक्ति अपने हाथों में तबल, तलवार...