मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- नई मंडी स्थित संजय मार्ग पटेलनगर निवासी बरखा शर्मा पत्नी धर्मेन्द्र मोहन ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पीड़िता बरखा शर्मा ने बताया कि गत 30 नवम्बर को कूकड़ा रोड राजवाहा स्थित उसके मकान की ऊपरी मंजिल पर कार्य चल रहा है, जिसका पानी बहकर सड़क पर आ गया। वहीं चप्पलों की दुकान करने वाले अमित, बिजेन्द्र, सुधीर पुत्र बिजेन्द्र निवासी रामविहार व दीपक बिजेन्द्र का भतीजा, सुकमपाल व बबलू टैंकर वाले का लडका निवासी शांतिनगर ने साजिश के तहत मेरे पति व पुत्र दीपांशु शर्मा को बुलाकर धारदार हथियारों व लाठी डण्डो से हमला किया, जिससे मेरे पति के सिर में काफी चोटे आयी तथा मेरे पुत्र दीपांशु शर्मा की हाथ की कोहनी की हड्डी टूट गयी है। नई मंडी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। तीन दिन बीतने के बाद भी मुल्जिमान...