मेरठ, नवम्बर 19 -- कंकरखेड़ा में छह नवंबर को शोएब और अजीम पर हुए हमले की वीडियो वायरल होने के बाद कंकरखेड़ा पुलिस की नींद टूटी है। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के 24 घंटे के अंदर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पिछले 12 दिन से लटकी थी और पुलिस पीड़ितों को टरका रही थी। पुलिस ने कातिलाना हमले की धारा भी बढ़ा दी है। खड़ौली के भोला रोड पर कुछ दिनों पहले नाकबपोश युवकों ने बाइक सवार शोएब और अजीम निवासी खड़ौली पर हमला किया था। दोनों को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा गया। घटना की सूचना छह नवंबर को पुलिस को दी गई और 8 नवंबर को मुकदमा किया गया। बावजूद इसके पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। सोमवार को घटना की वीडियो वायरल हो गई। आननफानन में पुलिस ने सात आरोपियों को 24 घंटे के अंदर दबोच लिया। आरोपियों की पहचान अनमोल, वंश शर्मा, प्रियम, माहिर, शादाब...