ताइपे, जून 25 -- ताइवान ने यूक्रेन और इजरायल की स्थिति से सबक लेते हुए अपनी रक्षा तैयारियों को और मजबूत करने का फैसला किया है। बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और चीन की सैन्य गतिविधियों के बीच, ताइवान सरकार ने नई हवाई हमले की चेतावनी और मार्गदर्शन नीति (एयर-रेड गाइडेंस) जारी करने की घोषणा की है। यह कदम ताइवान की रक्षा रणनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है, जिसका उद्देश्य नागरिकों और बुनियादी ढांचे को संभावित चीनी आक्रमण से बचाना है।ताइवान में नई एयर-रेड गाइडलाइंस की तैयारी चीन के संभावित सैन्य हमले की आशंका के मद्देनजर ताइवान सरकार अपने नागरिकों के लिए अगले सप्ताह नई एयर-रेड (हवाई हमले) गाइडलाइंस जारी करने जा रही है। ताइवान ने इस योजना के तहत यूक्रेन और इजरायल जैसे युद्धग्रस्त क्षेत्रों से सीख ली है ताकि संकट की घड़ी में आम नागरिक अपनी सुर...