अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। रामघाट रोड स्थित टीकाराम गर्ल्स कॉलेज में घुसकर बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा पर हमले के मामले में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। न तो सीसीटीवी कैमरों में कोई संदिग्ध नजर आया है। न ही छात्राओं व परिजनों से पूछताछ में आरोपी की कोई जानकारी मिल सकी है। वहीं, पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। हालांकि इसमें कॉल्स व मैसेज डिलीट हैं। पुलिस फोरेंसिक व साइबर सेल की मदद से इसकी जांच कर रही है। साथ ही कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। बुलंदशहर के गांव गंगापुर की रहने वाली सपना पुत्री भूरा सिंह यहां नगला तिकौना में अपनी बुआ के पास रहकर पढ़ाई कर रही है। वह एनसीसी कैडेट भी है। सोमवार सुबह 07:10 बजे बुआ का बेटा अभिषेक सपना को कॉलेज छोड़कर गया था। करीब नौ बजे सपना ने परिजनों को फोन करके क...