रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- परिवार से मारपीट और महिला से छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, वादी ने कोर्ट में दिए शिकायती पत्र में कहा कि उनका पड़ोसी नेमपाल अपने घर से किराने की दुकान की आड़ में नशे का कारोबार करता है, जहां देर रात तक नशा करने वालों का जमावड़ा रहता है। आरोप है कि 23 मार्च की रात इसका विरोध करने पर नेमपाल और उसके परिवार ने उनके घर में घुसकर हमला किया और पत्नी से छेड़छाड़ की। उन्होंने पत्नी की सोने की चेन लूटने का आरोप भी लगाया गया। मामले की शिकायत कोतवाली से लेकर एसएसपी ऑफिस में तक की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...