दरभंगा, नवम्बर 8 -- जाले। थाना क्षेत्र के धमाद गांव के धनेश्वर पासवान के पुत्र उमेश पासवान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में स्थानीय थाने में एसटी-एससी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि जब वह बाजार से धमाद पुल के पास पहुंचा तो हरबे-हथियार के साथ घात लगाकर बैठे धमाद गांव के स्व. भगवान सहनी के पुत्र फेकन सहनी, सपन सहनी और घूरन सहनी सहित आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और उसकी जेब से सात हजार रुपए नदग सहित गले से सोने की एक चेन भी छीन ली। जाते-जाते उसे जातिसूचक गालियां देते हुए पुलिस प्रशासन की मदद लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि घटना पांच नवंबर की रात की है। मामले की एफआईआर दर्ज कर एसआई दीप शिखा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।...