बाराबंकी, सितम्बर 28 -- सिरौलीगौसपुर। बदोसराय थाना क्षेत्र के मनीरामपुरवा मजरे सिरौलीगुंग गांव में शनिवार की रात घर के बाहर मौजूद महिला पर दो नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया। इसके बाद उसके पास से सोने के आभूषण लूट कर फरार हो गए। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथमदृष्टया जांच के आधार पर पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। मनीरामपुरवा मजरे सिरौलीगुंग गांव निवासी किरन देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27 सितंबर की रात करीब 11 बजे वह लघुशंका के लिए घर के बाहर निकली थी। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद दो नकाबपोश बदमाशों ने उसके सिर पर हमला कर दिया जिससे वह गिर पड़ी। पीड़िता का कहना है कि बदमाश उसके गले से सोने की माला, नाक से सोने की कील व कान से सोने का सुईधागा लूट ले गए। पीड़िता ने बताया कि जब उसने शोर मचाया...