बगहा, अगस्त 14 -- मैनाटाड, एक प्रतिनिधि। पुरुषोतमपुर पुलिस पर हमला कर लक्ष्मीपुर बड़ा मठ के समीप जब्त की गयी बिना नंबर प्लेट की बाइक को लेकर फरार होने वालो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि नामजद व अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं ।इस मामले में थानाध्यक्ष सुधा कुमारी की शिकायत पर भेड़िहारी गांव निवासी शेख फाकर उर्फ फकरूद्दीन, शेख साहेब, शेख फिरोज उर्फ संजयादा तथा इस्ताबा शेख को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। एफआईआर में 6-7 अज्ञात लोगों के शामिल होने की बात कही गयी है। नामजद चारों अभियुक्तों के विरूद्ध अलग-अलग थानों में पहले से एफआईआर दर्ज है। थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने एफआईआर में बताया है कि मेला में निगरानी रखी जा रही थी। उसी दौरान जानकारी मिली कि मेला ग्राउंड के पीछे आम के ...