मुरादाबाद, मई 10 -- क्षेत्र के गांव में दहशत फैला रहे तेंदुए को देर रात को पकड़ लिया गया। रात को ही वन विभाग कर्मचारी पकड़े तेंदुए को अपने साथ ले गये,जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। थाना क्षेत्र के गांव नक्संदाबाद निवासी दलवीर सिंह गांव के ही किसान सुरेश के खेत में गुरुवार को चारा काट रहा था, तभी खेत में छिपे बैठे तेंदुए ने हमला कर गम्भीर घायल कर दिया, जिसका मुरादाबाद में इलाज चल रहा है। हमले के बाद से ही वन विभाग के कर्मचारी तेंदुए को पकड़ने के लिये खेत को चारों और से घेर कर बैठे थे लेकिन तेंदुआ शाम को भाग कर पास में ही नहर की पुलिया में घुस गया, जब देर रात तक वह नहीं निकला तो वन विभाग कर्मचारियों ने पुलिया की एक साइड पर पिंजरा लगाया और दूसरी साइड से पानी का टैंकर मंगा कर पाइप में पानी छोड़ दिया, जिससे बचने को तेंदुआ देर रात पिंज...