सीतापुर, नवम्बर 15 -- सीतापुर, संवाददाता। बीते एक माह से महोली इलाके में दहशत का पर्याय बना तेंदुआ आखिरकार वन विभाग की चंगुल में फंस ही गया। शुक्रवार की देर रात महोली इलाके के मुसब्बरपुर गांव के पास लगाए गए पिंजरे में यह कैद हो गया। यह तेंदुआ महोली विकास खंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों की सीमा में घूमता दिखाई दे रहा था। कई मवेशियों पर हमला कर उनका शिकार कर चुका था, ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था। तेंदुएं के पकडे जाने से ग्रामीण में राहत ने सांस ली है। इस तेंदुए को पकड़ने के लिए डीएफओ नवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में बीते कई दिनों से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। टीम ने तेंदुए की आवाजाही वाले इलाकों में पिंजरे, ट्रैप कैमरे और निगरानी दल तैनात किए। ग्रामीणों की मदद से तेंदुए के पैरों के निशान के आधार पर जगह चिन्हित कर पिंजरा लगाया गया था। शु...