मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के गांव खाबरी अब्बल के रहने वाले राजेश पुत्र छुट्टन ने कोतवाली में गांव के ही पप्पू पुत्र ओमप्रकाश पर मुकदमा दर्ज कराया कि पप्पू और उसके साथ के लोग उसके भाई व परिवार के लोगों को मारपीट करने के लिए घर में घुस आए और जान से मारने की नीयत से डंडों से प्रहार किया। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पप्पू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...