रुद्रपुर, जुलाई 20 -- रुद्रपुर। रम्पुरा में एक महिला के घर पर कुछ युवकों द्वारा तलवार लेकर हमला करने और दुकान में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीमा पत्नी विजय निवासी रम्पुरा ने रम्पुरा पुलिस चौकी में दी तहरीर में बताया कि बीते मंगलवार को रम्पुरा के ही निवासी राकेश, पप्पू, मखन और दो अन्य युवक हथियार लेकर उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि एक युवक ने उन्हें थप्पड़ मारा और दरवाजे व चाउमीन की दुकान में तोड़फोड़ की। रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...