बरेली, जुलाई 13 -- मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच बुखार, मलेरिया का हमला लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को आधा दिन की ओपीडी होने के बाद भी जिला अस्पताल में मरीजों की खासी भीड़ रही। मरीजों में बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही। पैथलाजी और दवा काउंटर पर ओपीडी बंद होने के बाद भी मरीज जुटे रहे। जिले में मलेरिया मरीजों की संख्या 500 से अधिक हो गई है। मलेरिया के साथ ही डायरिया, बुखार का हमला भी तेज हो रहा है। शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ रही। आधा दिन की ओपीडी होने की वजह से 12 बजे तक पर्चा बनना बंद हो गया था लेकिन मरीज उसके बाद भी पर्चा बनवाने पहुंचे। सबसे अधिक असर पैथलाजी और दवा काउंटर पर दिखा। पैथलाजी में तो कई बार मरीजों में धक्कामुक्की तक हुई। यहां बुखार के साथ ही पेट दर्र्द, उलटी वाले मरीज अधिक रहे। दवा काउंटर पर तो दोपहर कर...